कटरा़ थाना क्षेत्र के कटरा निवासी नरेश सहनी के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की मौत बाइक दुर्घटना में हो गयी़ थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि युवक दरगाह बाजार से नौ बजे रात में अपने घर कटरा की ओर आ रहा था़ उसी समय तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से हादसा हो गया़ उसके बाद लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा लाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना को लेकर अफवाह का बाजार गर्म है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है