प्रतिनिधि, कटरा थाना क्षेत्र के एनएच-527 सी पर राजाडीह पुलिया की रेलिंग से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गयी़ इस घटना में एक एक सवार की मौत हो गयी़ वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी़ ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक बाइक से मझौली से कटरा की ओर आ रहे थे. संतुलन बिगड़ जाने से बाइक पुलिया की रेलिंग से टकरा गयी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये़ घटना के बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को एसकेएमसीएच ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही अखाराघाट निवासी प्रिंस कुमार (21) ने दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल सुमित कुमार व आयुष कुमार को लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. हादसे के बाद मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

