साहेबगंज. साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने मंगलवार को बीडीओ कार्यालय में साहेबगंज एवं पारू प्रखंड के राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में महिला वोटरों की संख्या बढ़ाने को लेकर सहयोग की अपील की. कांग्रेस के प्रेमचंद्र जायसवाल एवं राजद के प्रो अजय कुमार ने विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त बीएलओ की सूची व उनका मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि बीएलओ से संपर्क कर वंचित महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जा सके. निर्वाची पदाधिकारी ने बीएलओ की सूची व उनका मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. बैठक में बीडीओ मीनू कुमारी, पारू के बीडीओ अजीत कुमार, बीइओ पुष्पा कुमारी, बीसीओ भास्कर मिश्रा, साहेबगंज भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कश्यप व पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मणि रौशन सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है