::: रॉन्ग ड्राइविंग के कारण सबसे ज्यादा लग रहा जाम, सख्ती जरूरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था और गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग के कारण बुधवार को मुजफ्फरपुर की सड़कों पर आम लोगों का हाल बेहाल रहा. मोतीझील ब्रिज, कल्याणी, कलमबाग चौक और अघोरिया बाजार रोड दिनभर भीषण जाम की चपेट में रहे, जिससे दोपहर से लेकर देर शाम तक गाड़ियों की रफ्तार लगभग थम-सी गई. जाम की शुरुआत दोपहर में हुई जब मोतीझील ब्रिज पर स्थिति इतनी विकट हो गई कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. जाम का मुख्य कारण रॉन्ग ड्राइव रहा. जल्दबाजी में बाइक सवारों ने विपरीत लेन को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया, जिसका सीधा असर कलमबाग चौक के ट्रैफिक पर पड़ा और वह पूरी तरह से ठप हो गया. काफी मशक्कत के बाद, मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह जाम खुलवाया, लेकिन यह राहत अस्थायी साबित हुई. शाम पांच बजे के बाद एक बार फिर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई. शाम का यह जाम कलमबाग चौक से अघोरिया बाजार और मोतीझील ब्रिज तक फैल गया, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग गये. शहर के मुख्य व्यावसायिक मार्गों पर लगे इस लगातार जाम ने प्रशासन की ट्रैफिक प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. यह स्थिति स्पष्ट करती है कि शहर को बेहतर ट्रैफिक नियंत्रण और सड़क अनुशासन के प्रति जागरूकता की सख्त जरूरत है, ताकि आम नागरिक रोज-रोज की इस परेशानी से मुक्ति पा सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

