फोटो – वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का मौसम गुरुवार शाम से अचानक बदल गया. काले घने बादल छाने से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार व शनिवार को उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही, कई जगहों पर तेज हवा व गरज के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है.विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. विशेष रूप से किसानों को अपनी फसलों को सुरक्षित करने की सलाह दी गयी है. दूसरी ओर गुरुवार को सुबह से शाम तक तीखी धूप व गर्मी ने लोगों को खूब सताया.अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 0.3 डिग्री अधिक) और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक) दर्ज हुआ. शाम 5 बजे के बाद काले घने बादलों के कारण तापमान में गिरावट आई और मौसम थोड़ा सुहावना हुआ, हालांकि बारिश नहीं हुई. इस दौरान हवा की गति 16.5 किलोमीटर प्रति घंटा रही व हवा की दिशा पुरवा थी, जिससे नमी का स्तर बढ़ा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव मॉनसून के सक्रिय होने का संकेत है. इस बारिश से न सिर्फ गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि किसानों को भी काफी फायदा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

