मुजफ्फरपुर. स्वतंत्रता दिवस उत्सव-2025 के तहत रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सोनपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों और कॉलोनियों में सफाई अभियान चलाया गया. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर, मानसी, और नवगछिया स्टेशनों और कॉलोनियों में सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाये गये. सोमवार तक के रिकॉर्ड के तहत कुल 277 सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है. मुजफ्फरपुर स्टेशन पर डॉ. शालीग्राम चौधरी ने कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

