मुजफ्फरपुर. रामेश्वर कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गयी. प्राचार्य प्रो.श्यामल किशोर ने रैली को रवाना किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता में देवत्व का वास होता है. जहां स्वच्छता होती है वहां मन को शान्ति मिलती है. स्वच्छता हमारे शरीर ही नहीं बल्कि आसपास के वातावरण की भी होनी चाहिए. कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक आवश्यक हिस्सा है, जो हमें स्वस्थ, सशक्त व्यक्ति बनाता है. एनएसएस के स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर के साथ कॉलेज के आसपास सफाई अभियान चलाया. पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने कहा कि स्वच्छता में स्वास्थ्य की रक्षा होती है और शरीर मे होने वाले अनेक रोगों से निजात मिलती है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शारदा नंद सहनी, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.रजनी रंजन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. स्वयंसेवकों में तालिब,अभिषेक, विनीत, साहिल, निशांत, आदित्य , सिल्की, कोमल, श्रुति, शिवानी, गुलनाज, प्रगति समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

