24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद बैकुंठ शुक्ल ने महज 27 साल के उम्र में दी शहादत : जीवेश मिश्रा

He was martyred at the age of just 27

फोटो वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल की पुण्यतिथि पर अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला स्मृति समारोह समिति द्वारा बैरिया गोलंबर स्थित स्मारक स्थल पर अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा सहित अन्य विधायक, विधान पार्षद सहित अन्य जन प्रतिनिधि व गण्यमान्य लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की. सबसे पहले जिला प्रशासन की ओर से शहीद शुक्ल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद समिति के सचिव अरुण कुमार शुक्ला ने बैरिया बस स्टैंड का नामकरण बैकुंठ शुक्ला के नाम पर करने में सार्थक पहल करने के लिए नगर विकास मंत्री और निर्णय लेकर घोषणा करने के लिए सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया. मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि शहीद बैकुंठ शुक्ल ने उस वक्त अपनी कुर्बानी दी, जब उनकी उम्र महज 27 साल की थी. जीवन जीने की दहलीज पर देश की आजादी के लिए उन्होंने फांसी के फंदे को चूम लिया. अंग्रेजी हुकूमत ने 14 मई, 1934 को गया जेल में उन्हें फांसी दी थी. बिहार सरकार गया जेल का भी नामकरण शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम से करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. समारोह को पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, आरएसएस के अरुण कुमार ठाकुर व विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने भी संबोधित करते हुए शहीद बैकुंठ शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अजय नारायण ने तथा संचालन समाज सेविका कोमल शाही ने किया. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पंचायती राज विभाग मंत्री केदार गुप्ता, विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी, बिहार-झारखंड के आरएसएस प्रभारी अरुण कुमार ठाकुर, मेयर निर्मला साहू, डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष पश्चिमी हरिमोहन चौधरी व पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, जदयू के रामबाबू सिंह कुशवाहा, रेडक्रास सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह, डा. भारतेन्दु कुमार, डा. राजेश कुमार, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, भाकपा के शम्भू शरण ठाकुर व चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर व महासचिव सच्चिदानन्द सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार, मो. मुमताज, अभिषेक कुमार, अवधेश महतो, ब्रज नंदन तिवारी, डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय नेता प्रेरित कुमार सहित अन्य उपस्थित शामिल रहे. धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव अरुण कुमार शुक्ला ने किया. उन्होंने 15 मई को सुबह 9 बजे से अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला की जयंती समारोह में शरीक होने की लोगों से अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel