18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गल्ला कारोबारी के ढाई करोड़ डूबे, पत्नी का सुसाइड का प्रयास

गल्ला कारोबारी के ढाई करोड़ डूबे, पत्नी का सुसाइड का प्रयास

-सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का मामला, कारोबारी की पत्नी का चल रहा इलाज

मुजफ्फरपुर.

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले गल्ला कारोबारी के दो करोड़ से अधिक रुपये डूब गये. पैसे डूब जाने के बाद लोकल व्यवसायी लगातार उनके यहां पैसे की खातिर पहुंच रहे हैं. इस वजह से उनका परिवार परेशान है. उनकी पत्नी ने डिप्रेशन में आकर गुरुवार सुबह चाकू से खुद को जख्मी कर सुसाइड करने का प्रयास किया. वह खून से लथपथ होकर बेहोश हो गयी. इस बीच परिवार के सदस्यों को उसपर नजर पड़ी तो महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. गल्ला कारोबारी मूल रूप से सकरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. शहर में रहकर छोटे व्यवसायियों से अनाज खरीद कर बिचौलिया से अलग-अलग राज्यों के मिलरों को वह अनाज सप्लाई करते हैं. व्यवसायी का कहना है कि हरियाणा के मिलर व बिचौलियों के द्वारा दो करोड़ व पंजाब में 45 लाख से अधिक रुपये हजम कर लिया गया है. वे रुपये देने का नाम नहीं ले रहे हैं. इधर लोकल कारोबारी उनको रुपये के लिए परेशान कर रहे हैं. रुपये गबन करने वाले मिलरों के खिलाफ वह कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराये. लेकिन, ऊंची पहुंच होने से आरोपियों ने मामले को दबा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें