:: 21 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा, 95 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू की ओर से 21 अगस्त से शुरू होने वाली स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में 95 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसको लेकर पांच जिलों में कुल 46 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी और वैशाली में भी परीक्षा ली जाएगी. इसको लेकर एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है. एडमिट कार्ड पर इसबार कॉपी नंबर और तिथि का कॉलम जोड़ा गया है. बताया गया कि इसबार विश्वविद्यालय ने सिर्फ अंगीभूत और अनुदानित कॉलेजों में ही परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है. बता दें कि यह परीक्षा पिछले ही महीने होनी थी. इसका शेड्यूल भी तैयार हो गया था, लेकिन अचानक उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था.
पेंडिंग से निपटने को तैयारी पूरी
विवि की ओर से कहा गया कि इसबार पेंडिंग की समस्या से निपटने की पूरी तैयारी की गयी है. जब कॉपी का नंबर एडमिट कार्ड पर दर्ज रहेगा तो पेंडिंग के कारण का पता लगाना आसान हो जायेगा. बंडल से छात्र की कॉपी भी आसानी से खोजी जा सकेगी. इससे समय कम लगेगा. वहीं जो छात्र आरटीआई से अपनी कॉपी लेना चाहते हों उन्हें भी कम समय में इसकी प्रति दी जा सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

