13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

34 केंद्रों पर आज से स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा

Graduate third year examination starts today at 34 centers

प्रतियोगी परीक्षा के तर्ज पर एडमिट कार्ड पर हर दिन वीक्षक करेंगे हस्ताक्षर

पांच जिलों में 80 हजार से अधिक विद्यार्थी तृतीय वर्ष की परीक्षा में होंगे शामिल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू की ओर से गुरुवार से पांच जिलों के 34 केंद्रों पर स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा शुरू होगी. बुधवार को एडमिट कार्ड लेने के लिए कॉलेजों में छात्रों की भीड़ लगी रही. जिन छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है, वे एडमिट कार्ड लेने के बाद फिर विवि पहुंचे. यहां परिणाम सुधारने के लिए आवेदन दिया. तृतीय वर्ष की इस परीक्षा में पेंडिंग की समस्या को दूर करने के लिए विवि ने प्रयोग के तौर पर एडमिट कार्ड के फॉर्मेट में बदलाव किया है. एडमिट कार्ड पर कॉपी संख्या भी दर्ज रहेगी. प्रतियोगी परीक्षाओं के तर्ज पर एडमिट कार्ड पर हर दिन वीक्षकों का हस्ताक्षर होगा. इसके बाद यदि किसी छात्र का परिणाम पेंडिंग होता है तो उसकी कॉपी आसानी से पायी जा सकेगी. छात्र भी आवेदन करेंगे तो उसमें कॉपी संख्या का उल्लेख करेंगे. इससे कॉपी को आसानी से निकालकर उसका कारण देखा जा सकेगा. साथ ही पेंडिंग की समस्या को दूर किया जा सकेगा. परीक्षा में 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं.

वार्षिक सिस्टम में यह आखिरी परीक्षा

वार्षिक सिस्टम में यह स्नातक तृतीय वर्ष की आखिरी परीक्षा होगी. इसमें प्रथम व द्वितीय वर्ष के ऐसे छात्रों को भी मौका दिया गया है जिनका परिणाम किसी कारण पेंडिंग है, उन्हें सशर्त परीक्षा में शामिल कराया जा रहा है. कहा गया है कि यदि उनका प्रथम या द्वितीय वर्ष का रिजल्ट क्लियर होता है, तभी उनका तृतीय वर्ष का परिणाम मान्य होगा. यदि वे प्रथम या द्वितीय वर्ष में फेल होते हैं तो तृतीय वर्ष का परिणाम स्वत: रद्द हो जायेगा.

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को दिये निर्देश

परीक्षा नियंत्रक डॉ राम कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों को कहा है कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसका ध्यान रखें. छात्र मोबाइल या किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर परीक्षा कक्ष में नहीं जायेंगे. वीक्षक भी कक्ष में लगातार भ्रमणशील रहेंगे. विवि के पदाधिकारी केंद्रों पर परीक्षा जायजा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel