प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोशल मीडिया पर हुए प्यार के बाद मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर शादी करा दी. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है़ मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है़ जानकारी के अनुसार, जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मोनू कुमार (23) तथा थाना क्षेत्र की ही सोनी कुमारी (19) का संपर्क एक वर्ष पूर्व सोशल मीडिया पर हुआ था़ चैटिंग के दौरान दोनों में प्रेम हुआ और चार दिन पहले प्रेमिका प्रेमी से मिलने के लिए घर से भाग निकली और सरैया पहुंची़ उसका प्रेमी भी दूसरे प्रदेश से भाग कर सरैया आया़ उसके बाद गुरुवार को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंच गया. मामले की भनक लगते ही ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर जैतपुर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद दोनों पक्षों की रजामंदी से बालिग होने की स्थिति में ग्रामीणों ने शादी करा दी़ उसके बाद लड़का व लड़की को लड़के के परिजन अपने साथ घर लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

