प्रतिनिधि, मनियारी
अख्तियारपुर पड़ेयां पंचायत के पड़ेयां गोला-रामपुर गरहुआ मार्ग स्थित बथना पछियारी गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने सेवानिवृत्त प्राचार्य विद्यानंद झा के घर को निशाना बनाया. चोरों ने घर में सो रहे प्राचार्य की पत्नी के कमरे के दरवाजे की कुंडी को बाहर से गमछे से बांध दिया. इसके बाद चार पुत्रों के 11 कमरों में तांडव मचाया और नगदी पांच लाख रुपये, सोने-चांदी के आभूषण समेत 10 लाख रुपये के सामान ले गये़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
प्राचार्य विद्यानंद झा ने बताया कि शनिवार की दोपहर उनके सीएसपी संचालक पुत्र प्रभात कुमार झा अपने परिवार के साथ झारखंड के आसनसोल अपने भांजे के जनेऊ में शामिल होने गये थे. घर पर वे और उनकी पत्नी ही थे. उन्होंने बताया कि वे घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी अंदर के कमरे में सोई हुई थीं. देर रात करीब दो बजे उनकी पत्नी ने अपने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद महसूस होने पर खिड़की पीटकर उन्हें आवाज लगाई. जब जगे तो देखा कि पत्नी का कमरा बंद किया गया था़ सभी कमरों का सामान बिखरा व अलमारी टूटी देख तुरंत पुत्र को फोन पर घटना की जानकारी दी. लोगों ने बताया कि घर के पीछे कुछ सामान बिखरा पड़ा है. वहां जाकर देखने पर सीएसपी संचालक पुत्र का लैपटॉप वाला बैग खाली मिला. घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. चोर घर के 11 कमरों में रखे चारों पुत्रों और बहुओं के कीमती सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए हैं. बदमाश अपने साथ लाये गये एक फंसुल, दो हंसुआ, एक कलछुल समेत अन्य सामान घर पर ही छोड़ गये हैं.
सेवानिवृत्त प्राचार्य के पुत्र सह सीएसपी संचालक प्रभात कुमार झा उर्फ गुड्डू झा ने बताया कि उनके कमरे से कारोबार से जुड़े लगभग पांच लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप और सोने-चांदी के आभूषण, वहीं चारों भाइयों के कमरों से मिलाकर दस लाख रुपये की संपत्ति चोर चुरा ले गए हैं. ग्रामीणों ने इसको लेकर थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी. ग्रामीणों ने बेखौफ चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है