उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाबा गरीब नाथ मंदिर से सटे पश्चिम स्थित श्री लक्ष्मी अलंकार, ब्रांड संजय जी कांटी वाले प्रा. लिमिटेड ने रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष सोने और चांदी की राखियों को बाजार में उतारा है, जो ग्राहकों खासकर महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है. महिलाओं में इसके प्रति काफी उत्साह है. वह यहां से खूब खरीदारी कर रही हैं. प्रतिष्ठान के संचालक संजय कुमार ने बताया कि इन विशेष कलेक्शन के अतिरिक्त हमारे यहां सोने, चांदी व हीरे के आभूषण काफी लेटेस्ट डिजाइन में उपलब्ध हैं. यहां की खरीदारी पर एक प्रतिशत कैशबैक प्वाइंट भी दिया जा रहा हे. साथ ही एक वर्ष के लिये बीमा की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है. यहां मेकिंग चार्ज सिर्फ 7.9 फीसदी रखा गया है, जो बाकी ब्रांडों की तुलना में काफी कम है. एक तरफ जहां विश्व बाजार में टैरिफ वार छिड़ने के कारण सोने व चांदी की कीमतों में वृद्धि हो रही है. वैसे में इतना कम मेकिंग चार्ज रखना काफी महत्वपूर्ण है. इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा. अन्य दुकानों की अपेक्षा यहां सस्ता सोना मिलेगा. संचालक का कहना है कि यह पहल पारदर्शिता, परंपरा और बचत का अद्भुत संगम है. संजय कुमार ने बताया कि यहां प्रतिष्ठान में सोने के आभूषण की शुद्धता की जांच करने के लिये कैरेटमीटर की सुविधा भी करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

