30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तिरहुत रेंज के चार डीएसपी व जिला के 40 पुलिसकर्मी को किया सम्मानित

तिरहुत रेंज के चार डीएसपी व जिला के 40 पुलिसकर्मी को किया सम्मानित

Audio Book

ऑडियो सुनें

: बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ आयोजन

: डीआइजी ने वैशाली जिले के तीन नागरिक को दिया नगर पुरस्कार

: चयनित डीएसपी समेत सभी पुलिसकर्मी को दिया गया प्रशस्ति पत्र

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुलिस मुख्यालय द्वारा चयनित तिरहुत रेंज के चार डीएसपी को डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया. इसमें मुजफ्फरपुर के नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा, डीएसपी पश्चिमी टू अनिमेश चंद्र ज्ञानी, डीएसपी पूर्वी टू मनोज सिंह व एसटीएफ पटना के डीएसपी कुमार कीर्ति शामिल हैं. चारों पुलिस उपाधीक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, बेहतर पुलिसिंग व लॉ एंड ऑर्डर को बनाये रखने में बिहार पुलिस को सहयोग करने वाले वैशाली जिले के तीन नागरिक इसमें बेसलर थाना के झिटकहियां निवासी अशोक सिंह, वैशाली थाना के भगवानपुर रत्ती निवासी प्रयरंजन व सराय थाना के अख्तियारपुर पटेढ़ा निवासी किशलय किशोर शामिल हैं. सभी को डीआइजी ने 10- 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया.

इधर, मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालय में एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी विश्वजीत दयाल व ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने जिले के 40 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसएसपी ने पुरस्कार पाने वाले पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरे मनोयोग व निष्ठा से करेंगे, ताकि अगले साल भी आपका बेहतर पुलिसिंग के लिए चयन करके सम्मानित किया जा सके. जानकारी हो कि 2024 में बेहतर पुलिसिंग, लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने, क्राइम कंट्रोल, केस डिटेक्शन में सराहणीय योगदान देने के कारण सभी पुलिसकर्मियों का बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा चयनित किया गया था. उनको ही वार्षिक पारितोषिक प्रशस्ति पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया.

इनको मिला सम्मान

एसटीएफ के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, डीआइयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता, दारोगा रामाशंकर चौधरी, राजु कुमार पाल, मनोज कुमार पांडेय , ललन कुमार, संजीत कुमार, राजेश कुमार, रजनीकांत, राजा सिंह, तेजप्रकाश सिंह, रंजीत कुमार गुप्ता, जमादार संतोष कुमार , प्रियरंजन पाल, सिपाही रामबाबु राम, अक्षय, सुदर्शन, अंबुज , सोनदीप, रितेश, सत्यम, अनंत, राजीव, प्रवीण, सुशील, बिट्टू, जीतेंद्र, चंद्रमणि, सौरभ , चंद्रभानु भास्कर, हवलदार अमरकांत कुमार, चौकीदार विजय कुमार यादव, एसटीएफ के जेसी सोनू कुमार, मृत्युंजय कुमार शर्मा, नितेश कुमार बिहारी, कुमार धर्मेंद्र, नरेंद्र कुमार व रंभु पासवान शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel