Samastipur News: मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के दरबा पंचायत से एक युवती के तीन दिनों से लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. दरोगा नितुन कुमार ने जांच शुरू की. पुलिस को आशंका है कि पांच महिलाओं की इस मामले में संलिप्तता हो सकती है. रविवार को पुलिस ने इन पांच महिलाओं को थाने बुलाकर पूछताछ की. पुलिस का मानना है कि इन महिलाओं को युवती के संपर्कों और उसकी दैनिक बातचीत के बारे में जानकारी है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि युवती किसके साथ जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

