: फायर ब्रिगेड की चार दमकल मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के क्लब रोड स्थित एक पिज्जा सेंटर में सोमवार की रात अचानक आग लग गयी. सेकेंड फ्लोर पर लगी आग के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गयी. सेंटर से सभी स्टाफ व ग्राहक बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. कुछ ही देर में आग पूरी तरह से सेंटर के अंदर फैल गयी. आग की तेज लपटे व धुआं को देखकर स्थानीय दुकानदार दहशत में आ गए. अगलगी की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की चार दमकल मौके पर पहुंची. जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फायर ब्रिगेड के कर्मियों के अनुसार बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की बात कही जा रही है. इस घटना में किसी भी स्टाफ या ग्राहक को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. सेकंड फ्लोर पर आग लगे होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बाहर से सीढ़ी लगाकर फायर ब्रिगेड के जवान दूसरे माले पर पहुंचे. इसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ. देर रात तक क्षति का आकलन नहीं हो पाया है. जिस फ्लोर पर आग लगी थी उसका सारा सामान जलकर खाक हो गया है.
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, सोमवार की रात अचानक पिज्जा सेंटर से आग की तेज लपटें उठने लगी. इसके बाद शोर मचाते हुए पिज्जा सेंटर के स्टाफ व ग्राहक बाहर आए. आनन- फानन में पिज्जा सेंटर के अंदर रखे गैस सिलेंडर को बाहर निकला गया. सेंटर के नीचे पार्क की गयी बाइक व कार को वहां से साइड कराया गया. शहर के पॉश इलाके में हुई अगलगी की इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में राहगीर व दुकानदार सेंटर के बाहर जमे रहे. सेंटर के अंदर ज्यादा धुआं भरने के कारण कर्मियों का दम घुट रहा था. फायर ब्रिगेड के जवान स्मोक एकजोस्टर मशीन की मदद से पिज्जा सेंटर आग पर काबू पाने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

