प्रतिनिधि, कुढ़नी क्षेत्र की चढ़ुआ पंचायत के वार्ड-12 स्थित ब्रह्मस्थान के समीप आग लगने से दर्जनों किसान के खेतों में लगी गेहूं की फसल जल गयी. घटना बुधवार की सुबह करीब 11 बजे हुई़ आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकलना बताया गया है. अगलगी में करीब 10 लाख की गेहूं फसल जलने का अनुमान है. कमरतोड़ मेहनत और लगी पूंजी से तैयार फसल को जलते देख किसान फफक पड़े. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, तब तक किसान पप्पू कुमार, नवीन सिंह, प्रेम कुमार, विद्यानंद सिंह, भूषण सिंह, कैलाश सिंह, रवि रंजन, राजेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, रघुनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह, जय सिंह, अरुण सिंह, राजू सिंह, अरविंद सिंह, अवध लाल सिंह समेत दर्जनों किसानों की करीब 10 एकड़ में लगी गेहूं फसल जल गयी. पीड़ित किसानों ने बर्बाद फसल की क्षतिपूर्ति की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

