26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न जगहों पर हुई मारपीट के मामले में 21 लोगों पर हुई प्राथमिकी

FIR lodged against 21 people

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोचहा प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना को लेकर आवेदक के ब्यान पर पुलिस ने 21 आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पहली घटना हुसैनपुर गांव की है.जहाँ पट्टीदार ने जमीनी बिबाद को लेकर मारपीट की.इस मामले मे पीड़िता खुशबु कुमारी के ब्यान पर आधे दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.इसने राकेश रजक,राजेश रजक,ममता कुमारी,मंजू देवी,अमरीका देवी और सीता देवी पर घटनाक्रम करने का आरोप लगाया है.इधर कर्णपुर दक्षिणी की शिला देवी ने अपने गुगां बेटा पर जान लेवा हमला करने को लेकर आधे दर्जन लोगो को नामजद किया है.इसने गांव के अरूण सहनी,अमर पासवान,अमीत पासवान,वीरेंद्र पासवान,गोविंद पासवान और अवधेश पासवान को आरोपित किया है.जिस पर मारपीट व मुहं को बांध कर हत्या करने का आरोप लगाया है.वही उधर कर्णपुर उतरी के जगदीश राम ने 9 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.जिसमे इन्होने पुलिस को बताया कि इनके दुकान के गेट को सभी पिटने लगा.जब बाहर निकल बिरहोर किया और पूछताछ की तो गाली गलौज देने लगा.जब इसका बिरोध किया तो मारपीट करने लगा.इस दौरान इन्होंने अनील राम,दिलीप राम,हरेन्द्र राम,चनदेशवर राम,दीपक कुमार,विनोद कुमार,विनय कुमार,मुनकिया देवी और रमिया देवी पर घटनाक्रम का आरोप लगाया है.थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव और सहायक थानाध्यक्ष लुटावन राम ने बताया तीनों मामले मे एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.इसके साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

——————-

मृतक के परिजन को दिया आर्थिक सहायता

मीनापुर :सड़क हादसे में मंगेया गांव के मृतक दिनेश रजक के पीड़ित परिजनों से मिलकर जन सुराज नेताओं ने सांत्वना दी तथा आर्थिक मदद भी की . दिनेश रजक की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी . मौके पर प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद, संस्थापक सदस्य संजीव चौधरी, तेजनारायण सहनी, शंकर यादव, दरोगा प्रसाद, विनय पासवान, संजय कुशवाहा, माधव चौहान आदि मौजूद थे.

——————

दो बच्चों की मां देवर संग फरार

बोचहा़ं थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां के देवर संग भागने का मामला प्रकाश में आया. इसके बाद स्वजन ने दोनों को पकड़ कर थाना ले आया. जहां काफी समझाने के बाद विवाहिता अपने ससुराल जाने को तैयार हुई. मामले को लेकर स्वजन ने पुलिस को बताया कि करनपुर दक्षिणी पंचायत के एक लड़की की शादी मनियारी में हुई थी.जहां से वह बीते दिनों अपने मायके आई थी। इसी बीच सोमवार को वह अपने चचेरे देवर संग भाग रही थी. इसी बीच स्वजन को भनक लग गई. इसके बाद दोनों को पकड़ कर थाना लाया गया. जहां से विवाहिता के पति ने दोनों बच्चों की दुहाई देकर उसे घर चलने को कहा.लेकिन उसने इनकार कर दिया.इसके बाद काफी समझाने के बाद घर जाने को तैयार हुई. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला था. दोनों पक्षों में किसी ने लिखित शिकायत करने से इनकार कर दिया.

—————-

औराई के आपूर्ति पदाधिकारी ने लिया सकरा आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार

सकरा प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार सोमवार को प्रबोध राज ने ग्रहण किया . प्रबोध राज औराई प्रखंड मे पदस्थापित हैं . इस दौरान डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, वरुण कुमार चौधरी , मिथिलेश कुमार, जय प्रकाश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे . बताया गया कि सकरा प्रखंड मे पदस्थापित एम ओ सविता कुमारी लम्बे समय से अवकाश पर थे . इस दौरान मीनापुर प्रखंड के एम ओ को सकरा का प्रभार दिया गया था . कुछ दिन पूर्व दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अवकाश पर चले गए. उसके बाद जिला प्रशासन ने सकरा के एम ओ का प्रभार औराई प्रखंड के एम ओ को लेने का आदेश दिया है .

———————-

प्रतिनिधि सरैया,

सरैया बाजार में प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष सुश्री गरिमा की करवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.सरैया बाजार में फलों के ठेले तथा टेंपू के बेतरतीब ढंग से खड़े करने से बराबर जाम की समस्या राहगीर जूझते रहते है.मामले में समझाने तथा चेतावनी देने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होते देख थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को सरैया बाजार और जैतपुर मोड पर बेतरतीब तरीके से टेंपू खड़ा कर सड़क जाम करने को लेकर 18 टेंपू को जप्त कर थाना लाया गया. सभी टेंपू के कागजातों की जांच के बाद 14000 रु का ऑनलाइन चलन काटा गया.वहीं एक फल के थैला को भी जाट कर थाना परिसर लाया गया.प्रशिक्षु आई पी एस सुश्री गरिमा के इस करवाई से राहगीरों को जाम की समस्या से निजात मिलता दिख रहा है.

——————–

इलेक्ट्रॉनिक बिजली मीटर में डिफरमेंट चार्ज पर उठाया सवाल

कांटी.प्रखंड के साथ नगर परिषद क्षेत्र में बिजली विभाग के द्वारा चार्जेस लगाकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है.नए लगे इलेक्ट्रॉनिक बिजली मीटर में डिफरमेंट चार्ज बिजली विभाग के द्वारा काटने से उपभोक्ताओं में नाराजगी व्याप्त है.एक तो लोगों से जबरन इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने का दबाव बनाया गया था.नरसंडा फीडर के एक उपभोक्ता ने बताया कि वह घर बनाने के बाद बिजली मीटर लगाने के लिए आवेदन दिया.अक्टूबर 24 में उसके घर पर बिजली का इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाया गया.पहली रिचार्ज में सबकुछ ठीक रहा.परंतु दूसरी रिचार्ज के बाद मार्च में डिफरमेंट के नाम पर 314 रुपया काट लिया गया. उपभोक्ता को यह जानकारी भी नहीं दी गई कि किस बात पर डिफरमेंट चार्ज (विलंब शुल्क) लगाया गया.पीएसएस जाने पर जेई पश्चिमी द्वारा बताया गया कि मीटर का चार्ज काटा गया है.कांटी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष पिनाकी झा ने बताया कि यह तो एक मामला है.बिजली विभाग के द्वारा लोगों का दोहन करने का कई शिकायत उनके पास आई है.बिजली विभाग अलग अलग चार्ज की जानकारी उपभोक्ताओं को मुहैया नहीं करा परेशान कर रही है.पिनाकी झा ने कठोर लहजे में कहा कि अगर यही स्थिति बनी रही तो एक बार फिर से उपभोक्ताओं को लेकर आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel