अतिक्रमण हटाओ के प्रभारी मनोज कुमार ने करायी प्राथमिकी काजीमोहम्मपुर पुलिस सीसीटीवी के आधार पर छानबीन में जुटी संवाददाता, मुजफ्फरपुर माड़ीपुर चौक के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम टीम पर हमला करने के मामले में मनोज कुमार के आवेदन पर अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. बता दें कि शनिवार को नगर निगम के बुलडोजर ने जैसे ही माड़ीपुर में अतिक्रमणकारियों की गुमटियों को तोड़ना शुरू किया, वैसे ही हल्ला-हंगामा करते हुए कुछ उपद्रवी वहां पहुंच गये. चाकू से जेसीबी के टायर पर वार कर उसकी हवा निकाल दी. उपद्रवियों की भीड़ ने जेसीबी के चालक की पिटाई कर शीशे तोड़ दिये. उपद्रवियों ने जेसीबी ड्राइवर सहित तीन महिला पुलिसकर्मी और निगम के अन्य कर्मचारियों को जबरन बंधक बना लिया. निगमकर्मी और पुलिसकर्मी करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बने रहे.अतिरिक्त पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद बंधक बनाए गए कर्मियों को सुरक्षित मुक्त कराया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

