7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : राजद नेता की हत्या में दो नामजद व दो अज्ञात पर प्राथमिकी

Muzaffarpur : राजद नेता की हत्या में दो नामजद व दो अज्ञात पर प्राथमिकी

प्रतिनिधि, मीनापुर प्रखंड की धर्मपुर पंचायत के युवा राजद के पंचायत अध्यक्ष व मोथहां माल निवासी मिंटू साह की हत्या के दूसरे दिन मंगलवार को रामपुर हरि थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मिंटू साह के पिता ब्रह्मदेव साह के आवेदन पर मोथहां फकीराना निवासी रमेश राय सहित दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मोथहा फकीराना निवासी रमेश राय से हिरासत में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. मामले में ब्रह्मदेव साह का कहना है कि रमेश राय सोमवार को मेरे घर पर आया और विशुनपुर रूपौली गांव के एक आरोपी के यहां से बकाया पैसा लाने के लिए एक ही बाइक से दोनों विशुनपुर रुपौली गांव के लिए निकले थे. विशुनपुर रुपौली गांव स्थित आरोपी के अर्धनिर्मित घर के पास पहुंचते ही दो अज्ञात बदमाशों ने मेरे पुत्र मिंटू को तीन गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मुझे पूरा विश्वास है कि रमेश राय ने एक नामजद और दो अज्ञात आदमी के सहयोग से मेरे बेटे की हत्या की है. मुख्य आरोपी के यहां मेरे बेटे के दो से तीन लाख रुपये बकाया है. वह बार-बार आज कल देने की बात कह रहा था. मालूम हो कि सोमवार की सुबह करीब 7.30 बजे मोथहामाल गांव निवासी युवा राजद के पंचायत अध्यक्ष मिंटू साह को विशुनपुर रुपौली श्मसान घाट के नजदीक बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सीने में तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है़ वहीं गांव में मातमी सन्नाटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel