वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. अप्रैल की शुरुआत से ही भीषण गर्मी का दौर जारी है. वहीं दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा है. रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में रात के तापमान में 6 डिग्री की वृद्धि हुई है. माैसम विभाग की ओर से जारी रिकॉर्ड के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक रहा. इस सीजन में पहली बार रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा. जबकि बीते दिनों रविवार को न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दूसरी ओर हवा की रफ्तार भी बढ़ गयी. रिकॉर्ड के तहत 21.3 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली. जबकि बीते दिनों पुरवा हवा की रफ्तार 5.1 किमी. प्रति घंटा थी. दिन के समय गर्मी से लोग ज्यादा परेशान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

