10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : स्वर्ण व्यवसायी के घर फर्जी इन्कम टैक्स की टीम पहुंची, लाखों की संपत्ति लूटी

Muzaffarpur : स्वर्ण व्यवसायी के घर फर्जी इन्कम टैक्स की टीम पहुंची, लाखों की संपत्ति लूटी

प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के बेनीबाद बाजार में एक स्वर्ण व्यवसायी के घर लुटेरे पहुंच गये और इन्कम टैक्स की टीम बताकर लाखों रुपये की संपत्ति लूटकर आराम से चले गये. घटना बुधवार की सुबह पांच बजे हुई. बेनीबाद थाना से घटनास्थल मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित है. बेनीबाद बाजार निवासी गौरी साह की बाजार में ही जेवर-जेवरात बनाने की दुकान है. वहीं से कुछ दूरी पर मेन रोड में घर है. वे सुबह पांच बजे अपने घर का मेन गेट खोले ही थे कि तीन लोग उनसे उनका नाम पूछते हुए उन्हें धकेल कर गेट के भीतर ले गये और कहा कि हमलोग इन्कम टैक्स ऑफिस से आये हैं. तुम्हारे ऊपर शिकायत है कि तुम टैक्स की चोरी करते हो. इसी बीच चार अन्य लोग भी पीछे से आ गये. वे लोग लैपटॉप वाला बैग व फाइल रखे हुए थे. वे सभी लोग उन्हें उनके कमरे तक ले गये और टैक्स का कागज दिखाने की बात करने लगे. अलमारी से बहू के जेवर व नकदी ले लिया जब उन्होंने अपने बेटे को आवाज दी, तो उनका बेटा दीपक अपने कमरे से निकला ही था कि उसे भी तीन लोग धकेलते हुए उसके कमरे में ले जाकर तलाशी के नाम पर उसका अलमारी खोलवाया और अलमारी में रखे उनकी बहू के सारे जेवर निकाल लिये़ साथ ही उसमें रखे करीब साठ हजार नकदी भी ले ली. जेवर करीब छह से सात लाख रुपये के थे. वे लोग आपस में बात कर रहे थे कि बड़ा बाबू ने जो रिपोर्ट दी थी, उसके अनुसार सामान नहीं मिल रहा है. सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क ले भागे लुटेरे घर से निकलते समय जब सीसीटीवी पर नजर पड़ी तो उसके सेटअप बॉक्स को तोड़कर हार्ड डिस्क निकाल लिया. सीसीटीवी कैमरे को तोड़फोड़ करने पर दीपक को जब शक हुआ, तो उसे घर में ही बंद कर सातों लुटेरे घर से निकले और बाहर खड़ी स्कोर्पियो से फरार हो गये. उसके बाद दीपक जब घर से निकल शोर मचाया तो ग्रामीणों ने कुछ दूरी तक पीछा किया़ लेकिन तब तक वे लोग दरभंगा की तरफ भाग निकले थे. घर वालों को आइटी ऑफिसर व बाहर वालों को बताया रिश्तेदार गृहस्वामी को लुटेरों ने अपने आपको इन्कम टैक्स ऑफिसर बताया और घर के बाहर के लोगों से कहा कि वे लोग गौरी साह के रिश्तेदार हैं. घर के बाहर खड़ी स्कोर्पियो में चालक बैठा था, जो गाड़ी को स्टार्ट ही रखा था़ उससे जब ग्रामीणों ने जानकारी ली तो बताया कि उनके रिश्तेदार आये हैं. घर खुलने से आधा घंटा पहले पहुंच गये थे घर के अगल-बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सभी लुटेरे उस स्थान पर आधा घंटा पहले आ गये थे. घर बंद होने के कारण उसी स्थान पर आसपास में लुटेरे अलग-अलग खड़े थे. सूचना पर बेनीबाद पुलिस ने पहुंच कर जांच की. थानाध्यक्ष साकेत शार्दुल ने बताया कि मामले में पुलिस कई पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पीड़ित ने साठ हजार नकदी व छह से सात लाख रुपये के जेवर जांच के नाम पर ले जाने की बात कही है़ इस संबंध में गृहस्वामी ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel