वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : लोकसभा के पांचवे चरण के चुनाव को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सारण, हाजीपुर और मधुबनी में इनकी नियुक्ति की गयी है. मुजफ्फरपुर लोकसभा का व्यय प्रेक्षक राज कुमार सिंह मेहरा, सीतामढ़ी लोस का व्यय प्रेक्षक हरिहरण रमैया, मधुबनी लोस का व्यय प्रेक्षक सुकचेन सिंह व तेंनजिंग वाई भूटिया, सारण लोस का व्यय प्रेखक डीपी महापात्रा, हाजीपुर लोस का व्यय प्रेक्षक रमेश एम को नियुक्त किया गया है. इस संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने इससे सभी संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को अवगत कराया है. साथ ही इनके आगमन और प्रस्थान की जानकारी भी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रेक्षकों के लिए आवासन, वाहन, स्थानीय सिम कार्ड और मीडिया में प्रकाशन की व्यवस्था को लेकर आवश्यक तैयारी अभी से सुनिश्चित कर लें. ताकि उनके आगमन के साथ आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके. बताते चले कि आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति चुनाव के दौरान प्रत्याशियों और दलों द्वारा किए जाने वाले खर्च की निगरानी के लिए किया जाता है.
लेटेस्ट वीडियो
लोस : मुजफ्फरपुर लोकसभा के व्यय प्रेक्षक बने राज कुमार सिंह
लोकसभा के पांचवे चरण के चुनाव को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Muzaffarpur news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
