दीपक- 29 मुजफ्फरपुर. कर्ण-कायस्थ समाज द्वारा संचालित कर्ण गोष्ठी में संगठनात्मक विकास के लिए गोशाला चौक स्थित विवाह भवन में आम सभा हुई. बैठक में कर्ण-कायस्थ समाज के सदस्यों की भागीदारी रही. मौके पर प्रो ताराकांत, सुमन व कृष्णानंद चौधरी द्वारा मनोनीत संरक्षक मंडल सदस्य के रूप में मौजूद थे. कार्यकारिणी के गठन के लिए प्रमोद व आनंद कुमार निर्वाचन मंडल के सदस्य थे. संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के पदों पर स्थापना समिति के सदस्यों को मंजूरी मिली. इस मौके पर सदस्यों की सहमति से 14 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. संचालन डॉ अमरनाथ ने किया. अध्यक्ष सुभाषचंद्र दास ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है