12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम की सख्ती का भी असर नहीं, बिना खुदाई के ही बिछाई जा रही पाइपलाइन

डीएम की सख्ती का भी असर नहीं, बिना खुदाई के ही बिछाई जा रही पाइपलाइन

::: स्मार्ट सिटी ::

::: पुरानी पाइपलाइन को तोड़ने के एवज में नये सिरे से पाइपलाइन बिछा रही है निर्माण एजेंसी, कंपनीबाग, इमलीचट्टी से लेकर ब्रह्मपुरा तक में क्षतिग्रस्त है पाइपलाइन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जहां एक ओर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन गुणवत्तापूर्ण काम की बात कर रहे हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे काम पर सवाल खड़े हो गये हैं. कंपनीबाग से लेकर इमलीचट्टी और महेश बाबू चौक से ब्रह्मपुरा तक सड़क और नाले के ऊपर ही पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है. इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है और वे इसकी शिकायत भी कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसी ने एमआईटी स्पाइनल रोड और नाला निर्माण के दौरान जगह-जगह पुरानी पाइपलाइनों को तोड़ दिया था. खुदाई के दौरान जो पाइप बाहर निकले, उन्हें एजेंसी ने गायब भी कर दिया. इससे शहर के कई हिस्सों में जलापूर्ति बाधित हो गयी. जब नगर निगम ने इस पर सख्ती दिखायी, तो निर्माण एजेंसी ने आनन-फानन में बिना खुदाई किये ही सड़क और नाले के ऊपर पाइपलाइन बिछाना शुरू कर दिया.

नियमों के अनुसार, पानी की पाइपलाइन को जमीन के अंदर तीन से चार फीट की गहराई में बिछाया जाना चाहिए. लेकिन, निर्माण एजेंसी इन नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है. लोगों का कहना है कि एजेंसी की धमक इतनी ज्यादा है कि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. नगर निगम भी यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि यह काम स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा है. ऐसे में इस तरह के घटिया काम से भविष्य में शहर को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel