-प्रशासनिक भवन व पीजी विभागाें में शनिवार काे रहेगी छुट्टी
मुजफ्फरपुर.
सीनेट की बैठक 12 अप्रैल को होगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. विवि परिसर में अनधिकृत प्रवेश पर पूरी तरह राेक लगा दी गयी है. इस दाैरान एलएस काॅलेज गेट से किसी काे भी प्रवेश नहीं मिलेगा. सीनेट के सदस्य व अन्य संबंधित लाेग सुबह 10.45 बजे तक कलमबाग चाैक या दामूचक के रास्ते ऑडिटाेरियम में पहुंचेंगे. ऑडिटाेरियम में ही वाहनाें के पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही प्रशासनिक भवन व पीजी विभागाें में शनिवार काे छुट्टी रहेगी. प्रशासनिक भवन में परीक्षा विभाग सहित सभी विभागाें में कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा. सीनेट की बैठक काे लेकर विवि प्रशासन की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है. बैठक या चुनाव प्रक्रिया में जिन अधिकारियाें-कर्मचारियाें की ड्यूटी लगी है, वहीं आयेंगे. बता दें कि बीते बुधवार को विवि में एसएसपी पहुंच थे. उन्होंने वीसी से मिलकर बैठक के तैयारियों की जानकारी ली थी.रिटायर्ड प्राेफेसराें की निगरानी में हाेगा चुनाव
विवि के सिंडिकेट व एकेडमिक काउंसिल के लिए 12 अप्रैल काे सीनेट की बैठक में ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके लिए विवि के रिटायर्ड प्राेफेसराें काे ऑब्जर्वर बनाया गया है. कुलसचिव सह रिटर्निंग ऑफिसर प्राे संजय कुमार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. केमिस्ट्री विभाग के रिटायर्ड प्राे अशाेक श्रीवास्तव पाॅलिटिकल साइंस के रिटायर्ड प्राे उपेंद्र मिश्र ऑब्जर्वर रहेंगे. इसके अलावा इंसपेक्टर ऑफ काॅलेज प्राे अरविंद कुमार काे प्री-जाइडिंग ऑफिसर, डाॅ दिलीप व डाॅ अमानुल्लाह काे पाेलिंग ऑफिसर व कुंदन व पीके सरकार काे काउंटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है