21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अघोरिया बाजार से चांदनी चौक से हटा अतिक्रमण, 105 अवैध दुकान ध्वस्त

Encroachment removed from Aghoria Bazaar

– यातायात नियम को लेकर सख्ती, 155 वाहनों की जांच में 62,500 का जुर्माना

– अघोरिया बाजार में 60 और बैरिया में 45 अवैध संरचना को हटाया गया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहरी क्षेत्र में सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण, अवैध दुकान विस्तार तव अवैध अस्थायी संरचनाओं के कारण आमजन को लगातार परेशानी व जाम की समस्या को देखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण हटाओ तथा वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया. डीएम के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा अघोरिया बाजार, बैरिया व चांदनी चौक क्षेत्र में चलाया गया. जिसमें अघोरिया बाजार से चांदनी चौक तक 105 अवैध संचरनाओं को ध्वस्त किया गया. टीम ने सड़क के किनारे बनाये गये अवैध अतिक्रमणों को चिह्नित कर तत्काल हटाया और दुकानदारों तथा वाहन चालकों पर कार्रवाई की. अघोरिया बाजार से हटाया गया अतिक्रमण

मंगलवार को अघोरिया बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने अवैध रूप से शेड, डिस्प्ले स्टैंड, ठेले–खोंचे और अस्थायी संरचनाएं खड़ी कर रखी थी. जिससे सड़क संकरी हो गई थी और ट्रैफिक आवागमन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा था जिसे हटाया गया. केवल अघोरिया बाजार में 60 अवैध संरचनाएं हटाई गयी. बैरिया से चांदनी चौक के बीच 45 अस्थायी संरचनाओं को हटाया गया. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि पुनः अवैध अतिक्रमण पाया गया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के दौरान सड़क पर अवैध रूप से खड़े व विशेष वाहन जांच अभियान में 155 वाहनों पर 62,500 रुपये जुर्माना वसूला गया. सड़कों पर अवैध कब्जा नहीं होगा बर्दाश्त

डीएम ने कहा कि सड़कें आम जनमानस के सुगम, सुचारू और सुरक्षित आवागमन के लिए बनाई जाती है. इसलिए उस पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इससे जाम की समस्या पैदा होती है और आम लोगों को आवाजाही में कठिनाई होती है. डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया कि यातायात नियम के अनुपालन को लेकर शहरी क्षेत्रों में भी लगातार सघन वाहन जांच जारी रखें. यातायात नियमों का उल्लंघन सड़क दुर्घटनाओं की मुख्य वजह है. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह सख्ती से अभियान चलाते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराये. डीएम की आमलोगों से अपील

– वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. गाड़ी चलाते समय सेल्फी लेना या वीडियो बनाना दुर्घटना का आम कारण बनता है, इससे बचें.

– -दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट तथा चारपहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य. है।

– ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel