वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिजली कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में राजस्व वसूली को लेकर छुट्टी के दिनों में भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. बिजली बिल बकायेदारों से वसूली को लेकर लाइनमैन, कनीय अभियंता के साथ सहायक अभियंता भी उपभोक्ताओं के यहां पहुंच रहे हैं. जिन उपभोक्ताओं का लंबे समय से बकाया है या वह अधिक दिनों से प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं करा रहे हैं, उनसे बकाया भुगतान व रिचार्ज की बात कह रहे हैं. नहीं करने की स्थिति में उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है. वहीं बिजली चोरी पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. साथ ही अभी बिजली कंपनी द्वारा बकाया भुगतान को लेकर जो नयी व्यवस्था शुरू की गयी है, उसकी जानकारी दी जा रही है. ताकि उपभोक्ता बकाया बिजली बिल की एक छोटी किस्त जमा कर बिजली चालू करे. बिजली कंपनी के अभियंता का कहना है कि इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है जो उपभोक्ता एक बार में बकाया बिल का भुगतान नहीं कर सकते हैं. छोटे किस्त में बिजली बिल का भुगतान करे और उन्हें बिना बिजली के ना रहना पड़े. क्योंकि बिजली आमलोगों की मूलभूत आवश्यकता है. जिन उपभोक्ताओं की बिजली बकाया के कारण काट दी गयी है और एक बार में अधिक राशि जमा नहीं कर सकते हैं वह कार्यालय जाकर इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है