21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना सूचना के कई इलाकों में चार से पांच घंटे गायब रही बिजली

Electricity was out for four to five hours

बिना सूचना के कई इलाकों में चार से पांच घंटे गायब रही बिजली – गर्मी के बढ़ते ही बिजली की गुल गायब होने की समस्या शुरू – प्रतिदिन दो से चार फीडरों की बिजली शट डाउन को लेकर 2 से 4 घंटे रहती बंद वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बिजली कंपनी लाख दावा पेश करे, लेकिन गर्मी के शुरू होते ही बिजली आपूर्ति के लचर व्यवस्था की पोल खुल जाती है. आलम यह है कि बिना सूचना के कई इलाकों में मेंटेनेंस के नाम पर चार से पांच घंटे तक बिजली गायब रहती है. जीरोमाइल इलाके में बुधवार को सुबह के करीब साढ़े नौ बजे बिजली कटी जो शाम के करीब ढाई बजे के बाद चालू हुई. स्थानीय निवासी अमित कुमार ने बताया कि बीते तीन चार दिनों दोपहर के समय कभी तीन घंटे तो कभी चार घंटे बिजली कट रही है. पूछने पर पता चला कि मेंटेनेंस का काम हो रहा है. इधर ब्रह्मपुरा इलाके में तीन दोपहर के समय तीन घंटे बिजली गायब रही. वहीं सिकंदरपुर इलाके में ढाई से तीन घंटे बिजली गायब थी. गर्मी के शुरू होते ही प्रतिदिन मेंटेनेंस को लेकर दो से चार फीडर की बिजली तीन से चार घंटे के लिए बंद की जा रही है. कभी मेंटेनेंस को लेकर पूर्व में सूचना जारी होती है तो कभी नहीं होती है. मेंटेनेंस के लिए जो समय निर्धारित किया जाता है, हमेशा तय समय से आधा एक घंटा देरी से ही बिजली चालू होती है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि गर्मी के समय में जो पेड़ों की छंटायी का काम पहले करना था उसे अभी शुरू किया गया है. तो कभी पीएसएस में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटती है. ———————————————————————– तीन पावर सबस्टेशन से दो से तीन घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति – खबड़ा व भगवानपुर पीएसएस से 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति पेड़ों की छंटायी को लेकर बंद रहेगी. इस कारण दोनों पीएसएस से जुड़े खबड़ा, भगवानपुर, गोबरसही, लदौरा, पताही, फरदो, भगवानपुर गोलंबर, प्रभात तारा स्नेक हॉस्पीटल रोड, मझौलिया सहित पांच दर्जन से अधिक इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. – विद्युत आपूर्ति प्रशाखा एसकेएमसीएच अंतर्गत 11 केवी अखाड़ाघाट फीडर का विद्युत आपूर्ति 10:00 बजे से 1:00 बजे तक ट्री ट्रीमिंग और 11 केवीए लाईन मेंटेनेंस कार्य को लेकर बाधित रहेगी. इस कारण अखाड़ाघाट, नाजीरपुर, बैंक कॉलोनी, बुनिया फैक्ट्री, टरमा, माधोपुर, चंदवारा आदि इलाकों की बिजली बाधित रहेगी. – नयाटोला पावर सब स्टेशन की बिजली सुबह 10 से 12 बजे तक पेड़ों की छंटायी को लेकर बंद रहेगी. इस कारण नयाटोला, कलमबाग रोड, कलमबाग चौक, ठाकुर नर्सिंग होम, पंखाटोली, चंद्रलोक चौक, खबड़ा, रोड, विवि क्षेत्र, गन्नीपुर, दामुचक, मोतीझील, हरिसभा चौक आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. – 11 केवीए विवि व इमरजेंसी फीडर की बिजली पेड़ों की छंटायी को लेकर सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण सर्किट हाउस रोड, हनुमान नगर, चक्कर मैदान रोड, मझौलिया रोड, जयप्रभात नगर, शिशिमहल, शिवपुरी, प्रमंडलीय आयुक्त व आइजी आवास आदि क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel