– डीएम व बिजली कंपनी के सीएमडी के निर्देश पर चल रहा अभियान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : विद्युत अधीक्षण अभियंता (एसटीएफ) के नेतृत्व में प्रखंडों में बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें 12 उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी गयी और 1,70,027 रुपये का जुर्माना किया गया. साथ ही बिजली चोरी के सामान को जब्त करते हुए संबंधित विरुद्ध प्राथमिकी के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया. मीनापुर थाना क्षेत्र में अब्दुल कादिर के यहां चोरी पकड़ी 45,179 रुपये जुर्माना, वहीं वार्ड 16 के पंचायत चांद परना में शत्रुध्न ठाकुर के यहां 36,016 रुपये जुर्माना, वार्ड 5 के तुर्की में बृज किशोर राय के यहां चोरी पकड़ी और 16,419 रुपये जुर्माना, वहीं चांद परना में पंकज कुमार के यहां चोरी पकड़ी और 14,744 रुपये जुर्माना, तुर्की में सुरेश राय के यहां बिजली चोरी पकड़ी गयी और 15,214 रुपये जुर्माना किया. इन सभी के विरूद्ध जेई मीनापुर अरुण कुमार अमर ने मीनापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. छापेमारी दल में एसटीएफ जेई अरविंद कुमार चौधरी, कर्मी अमित, नवल किशोर राम भी शामिल रहे. वहीं सकरा थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर रामस्वरूप राय के यहां चोरी पकड़ी और 2326 रुपये जुर्माना, दूसरी चोरी सुरेश कुमार के यहां पकड़ी और 2843 रुपये जुर्माना, ईटहा में संतोष पासवान के यहां चोरी पकड़ी और 9640 रुपये जुर्माना, द्वारिकापुर में अंशु कुमार के यहां चोरी पकड़ी व 2197 रुपये जुर्माना, द्वारिकापुर में ही मुकेश कुमार ठाकुर के यहां चोरी पकड़ी और 14211 रुपये जुर्माना, नेमोपुर में लक्ष्मण पोद्दार के यहां चोरी पकड़ी और 9997 रुपये जुर्माना किया. इन के सभी के चोरी के सामान को जब्त करते हुए ढोली जेई विक्रांत कुमार ने सकरा थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया. इस टीम में जेई के साथ राम प्रवेश पाासवान, सुशील कुमार राय, हेमचंद्र प्रभाकर, राजू कुमार शामिल थे. वहीं जजुआर में बैद्यनाथ राय के यहां चोरी पकड़ी और 10881 रुपये का जुर्माना करते हुए जेई कटरा सुनील कुमार ने जजुआर थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया. टीम में जेई के साथ प्रकाश सहनी, सुजीत कुमार कर्मी शामिल रहे. पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण ठाकुर ने बताया कि डीएम और बिजली कंपनी के सीएमडी की ओर से जारी निर्देश के तहत बिजली चोरी रोकने को लेकर विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

