मुजफ्फरपुर. जिले के किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये दूसरे डोज का टीका दिया जायेगा. इसके लिये जिन किशोरियों को पहले डोज के टीके लग चुके हैं और उनका दूसरे डोज के टीके का समय आ गया है, उन्हें फोन की जा रही है. स्वास्थ्य मुख्यालय ने एक हजार डोज भेजने के भेजे प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. दो दिनों के अंदर एक हजार डोज टीके आयेंगे. सदर अस्पताल से लेकर एसकेएमसीएच और निजी व सरकारी स्कूलों में जोकर टीके दिये जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार जिले के 6 हजार 810 किशोरियों को टीके दिये गये हैं. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस. के. पांडे ने कहा कि निजी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर सर्वाइकल कैंसर से बचाव के टीके दिये हैं. इस दौरान किसी भी बच्चियों में टीके देने के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

