7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफर किये बगैर ट्रेन कोच में खाएं लजीज व्यंजन

सफर किये बगैर ट्रेन कोच में खाएं लजीज व्यंजन

जंक्शन पर रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए जल्द होगा टेंडर

लोग बच्चों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का ले सकेंगे लुत्फ

सोनपुर मंडल जारी करेगा टेंडर, यह 5वां रेस्टोरेंट होगा

ललितांशु, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सफर किये बगैर ही ट्रेन के कोच में लजीज व्यंजनों को खाने का लुत्फ ले सकेंगे. रेल कोच रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद शहरवासी व बच्चे ले सकेंगे. सोनपुर मंडल में पहले से रेल कोच रेस्टोरेंट चल रहे हैं. उन स्थानों पर लोकप्रिय होने के बाद, मुजफ्फरपुर में भी इसे संचालित करने की तैयारी चल रही है.

डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण सूद ने बताया कि जल्द ही मुजफ्फरपुर में रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए टेंडर निकाला जायेगा. इसका पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. रेस्टोरेंट को ऐसा डिजाइन किया गया है कि, यहां बैठते ही लोगों को महसूस होगा कि वे किसी चलती ट्रेन में सफर कर रहे हैं. रेलवे पुराने कोच को एक आकर्षक रेस्टोरेंट का रूप दे रहा है. इस पहल का उद्देश्य आमदनी बढ़ाना तो है ही साथ ही पुराने कोच को भी फिर से इस्तेमाल में लाना है.

ऐसा होगा खानपान व मेन्यू

कोच रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जायेंगे.यहां लिट्टी-चोखा, विभिन्न शाकाहारी व मांसाहारी व्यंजन और कॉन्टिनेंटल खाने की विस्तृत शृंखला उपलब्ध होगी. मांसाहारी व्यंजनों में खास तौर पर चिकन, मटन व मछली के विभिन्न प्रकार के पकवान परोसे जायेंगे. साथ ही मिठाइयों का भी खास ध्यान रखा जायेगा, ताकि खाने के बाद ग्राहकों को मीठे का आनंद भी मिले.

4 स्टेशनों पर खुल चुका है रेस्टोरेंट

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सोनपुर मंडल के चौथे रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन रविवार को हुआ. इससे पहले बरौनी, खगड़िया व रेलग्राम स्टेशनों पर पहले से ही रेल कोच रेस्टोरेंट सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं. अब तक, सोनपुर मंडल को इससे 3.5 करोड़ की आय मिली है. हाजीपुर रेल कोच रेस्टोरेंट से पूरे अनुबंध अवधि में 76 लाख की अतिरिक्त कमाई होने की संभावना है.

—- बयान

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किया जायेगा. विभागीय प्रक्रिया चल रही है. – विवेक भूषण सूद, डीआरएम, सोनपुर मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel