एमएमटीटीसी से ऑनलाइन कोर्स को लेकर यूजीसी ने दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में संचालित मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर (एमएमटीटीसी) से ऑनलाइन कोर्स में अध्यापन कराने वाले प्राध्यापकों को ड्यूटी लीव मिलेगा. इसको लेकर यूजीसी ने दिशा-निर्देश जारी किया है. कहा है कि मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में भाग ले रहे प्राध्यापक अब ड्यूटी लीव ले सकेंगे. बशर्ते कि कार्यक्रम नियमित कामकाजी घंटों के दौरान आयोजित किया जाना चाहिये. यूजीसी ने यह स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम की अवधि के दौरान संकाय सदस्यों को ऑन ड्यूटी माना जायेगा. आधुनिक शिक्षाशास्त्र, अनुसंधान व नेतृत्व जैसे जरूरी कौशल प्रदान कर शिक्षकों के समग्र विकास में सहयोग के उद्देश्य से उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. एमएमटीटीसी की ओर से हाइब्रिड मोड में ये कोर्स संचालित हो रहे हैं. विवि के वीसी व एमएमटीटीसी के निदेशक को पत्र भेजकर यूजीसी ने इसपर संज्ञान लेने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

