मुजफ्फरपुर. हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक रविवार को धर्मशाला चौक स्थित रेलवे कॉलोनी मंदिर के प्रांगण में आचार्य चंद्र किशोर पाराशर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि रेलवे द्वारा तोड़े गए मंदिरों के स्थान पर नवरात्र में हिंदू संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में मूर्ति स्थापित कर दुर्गा पूजा की जायेगी. इस संदर्भ में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र पदाधिकारी से मिलकर लिखित ज्ञापन सौंपेगा. यदि रेल प्रशासन ने तोड़े गये मंदिर के स्थान पर पूजा करने में कोई अड़चन डाला तो रेल का चक्का जाम किया जायेगा. बैठक में अजीतांश गौर, अमित कुमार मुनमुन, विक्रम जयनारायण निषाद, अनिल कुमार, अगम कुमार, अजीतांश गौर, हंस गौर, विवेक प्रकाश, प्रमोद कुमार सिंह, प्रणव भूषण, दिलीप कुमार, अविनाश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

