मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने डॉ टीके डे को सीसीडीसी (कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के कोऑर्डिनेटर) के पद पर नियुक्त किया है. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा. निवर्तमान सीसीडीसी डॉ मधु सिंह आरबीबीएम कॉलेज में प्राचार्य बन गयी हैं. ऐसे में डॉ डे को यह जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डॉ टीके डे वर्तमान में एलएस कॉलेज के भौतिकी विभाग में प्राध्यापक हैं. विवि के रजिस्ट्रार प्रो.समीर कुमार शर्मा ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. सभी विभागों और कॉलेजों को भी इससे अवगत करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

