मुजफ्फरपुर.
डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय में शिक्षक प्रतिनिधि (टीआर) का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. संस्कृत विभाग के डॉ सुरेश प्रसाद शाही को ध्वनिमत से शिक्षक प्रतिनिधि चुना गये. डॉ शाही का नाम एलएसडब्ल्यू विभाग के डॉ मनोज कुमार कुंवर ने प्रस्तावित किया. समर्थन भूगोल विभाग के प्रो सच्चिदानंद सिंह ने किया. किसी अन्य शिक्षक ने अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं की, जिससे चुनाव निर्विरोध रहा. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विनोद चौधरी व विवि प्रतिनिधि सह बिहार विवि के वनस्पति विभाग की प्राध्यापिका डॉ नीलम भी उपस्थित थीं. मौके पर कई अन्य शिक्षक भी मौजूद थे. जिनमें डॉ अजय, डॉ रमाकांत सिंह, डॉ अरुण, डॉ सुमन, डॉ नजमा अमजद, डॉ पंकज, डॉ सुबोध, डॉ महेश, डॉ पंकज नीरज, डॉ विनोद दत्ता, डॉ देवनारायण, डॉ प्रतिमा, डॉ नीलिमा, डॉ अनुराधा, डॉ तृप्ति सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

