वंचितों की सेवा के लिए रहे समर्पित रघुवंश कर्पूरी विचार मंच ने मनायी पुण्यतिथि इमलीचट्टी में समारोह का किया आयोजन दीपक 30 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इमलीचट्टी स्थित एक होटल में रघुवंश कर्पूरी विचार मंच के तत्त्वावधान में पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाजवादी आंदोलन के नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम में बिहार की राजनीति, समाज व शिक्षा जगत की अनेक हस्तियां शामिल हुईं और डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के जीवन, कार्य व विचारों पर प्रकाश डाला. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह का जीवन भारतीय राजनीति में ईमानदारी और सादगी का प्रतीक रहा है. पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि डॉ रघुवंश प्रसाद का पूरा जीवन संघर्ष और सेवा का था. विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह राजनीति के उस दौर के प्रतीक थे, जब विचारधारा व जनहित सर्वोपरि हुआ करता था. पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह ने कहा कि रघुवंश बाबू का व्यक्तित्व राजनीति में नैतिकता का पाठ पढ़ाता है. अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि यह मंच डॉ सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. शिक्षाविद् राजीव रंजन ने कहा कि डॉ रघुवंश बाबू का जीवन शिक्षा और सामाजिक न्याय का पाठ है. नागेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की प्रतिबद्धता और जुझारूपन हमें प्रेरित करता है कि हम समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें. संचालन रघुवंश कर्पूरी विचार मंच ने किया. इस मौके पर ठाकुर हरिकिशोर सिंह, चंदन भास्कर, शशि सिंह, विकाश साहनी, डॉ मजूमदार, शिवशंकर पंडित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

