10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर में सनकी बेटे ने मां-बाप को रेतकर मार डाला, लोगों ने कमरे में किया बंद, गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर से हड़कंप मचा है. एक सनकी बेटे ने घरेलू विवाद में अपनी मां और पिता को गला रेतकर मार डाला. स्थानीय लोगों ने आरोपित को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Bihar crime news: मुजफ्फरपुर में एक सनकी के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने अपने माता-पिता को ही मौत के घाट उतार दिया. मामला जिले के पारु थाना क्षेत्र का है. शनिवार सुबह अचानक एक विवाद के दौरान सनकी बेटे ने अपने माता-पिता की बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद धारदार हथियार से गला रेत दिया. घर के अन्य सदस्य ने ही शोर मचाकर लोगों को इसकी जानकारी दी.

पारु थाना क्षेत्र के खुटाहीं में उस समय दशहत मच गया जब एक सनकी ने अपने माता-पिता की निर्ममता से हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवक ने अपने मां-बाप से कुछ पैसे की डिमांड की. ये मांग पूरी नहीं की गयी तो वो उग्र हो गया और दोनों को पीटना शुरू कर दिया. उसके बाद जब दोनों अधमरे हालत में बेसुध पड़ गये तो धारदार हथियार से उनके गले को रेत डाला.

हत्या का आरोप अजय सहनी पर लगा है, जिसने अपने पिता शंभू सहनी और माता शारदा देवी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपित ने जब दोनों को पीटना शुरू किया तो उसकी भाभी भी वहां मौजूद थी. उसने अजय को काफी समझाना चाहा लेकिन उसके सिर पर मानो खून सवार था. जब दोनों की हत्या उसने गला रेतकर कर दी तो उसकी भाभी जो चश्मदीद थी, उसने बाहर निकलकर लोगों को इसकी जानकारी दे दी.

Also Read: गया में सर्च ऑपरेशन: नक्सलियों ने जंगल में जवानों के घुसते ही किये एक के बाद एक कई IED विस्फोट

स्थानीय लोगों को जब इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो वो घटनास्थल पर गये और मौका पाते ही आरोपित को कमरे में बंद कर दिया. आरेापित अजय घर से लोगों को धमकी देता रहा लेकिन लोगों ने पुलिस को फौरन इसकी सूचना दी.

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अजय को हिरासत में ले लिया. स्थानीय लोगों में आक्रोश काफी अधिक था और वो हिरासत से आरोपित को अपने हवाले लेने के प्रयास में थे. लेकिन चार थानों की पुलिस ने आरोपित को सुरक्षित निकाल लिया और अपने साथ लेकर गये.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें