वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में कुत्तों के काटने के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. पिछले दो सप्ताह में डॉग बाइट की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं कि शहर के मॉडल अस्पताल में एंटी-रेबीज वैक्सीन लेने वालों की लगातार भीड़ लगी रह रही है. प्रतिदिन 100 से 150 नये मरीज एंटी-रेबीज वैक्सीन के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरे और तीसरे डोज को मिलाकर प्रतिदिन करीब 300 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं.सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा ने बताया कि हाल के दिनों में डॉग बाइट के मरीजों की संख्या में तेज बढ़ोतरी हुई है. इनमें से अधिकांश मामले पालतू कुत्तों के काटने के हैं. उन्होंने कहा कि भले ही पालतू कुत्तों को रैबीज से बचाव के लिए टीका लगाया जाता है, लेकिन उनके काटने की स्थिति में भी एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवाना आवश्यक है. अधीक्षक ने बताया कि पालतू कुत्ते भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं माने जा सकते. उनके काटने पर भी तत्काल चिकित्सा लेना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज का तुरंत इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे सतर्क है.
बयान
कुत्तों के काटने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. मॉडल अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में एंटी-रैबीज वैक्सीन है. हर दिन नये व पुराने मरीजों को वैक्सीन दी जा रही है. किसी भी मरीज को बिना वैक्सीन दिये वापस नहीं जाने के निर्देश दिये गये हैं.बाबू साहेब झा, अधीक्षक, सदर अस्पताल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

