मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का है. सभी कार्य त्रुटिरहित और समय पर पूरे किए जाने चाहिए. उन्होंने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ तालमेल बनाकर दावा-आपत्तियों का निपटारा जल्द से जल्द करें. डीएम ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं. अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करने और मतदान के दिन तक इनकी निगरानी जारी रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर अनिवार्य रूप से लाइव वेबकास्टिंग होगी. इस दौरान बिजली की समस्या न हो, इसके लिए बिजली विभाग को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में कोई चलंत (मोबाइल) बूथ नहीं बनेगा. सभी मतदान केंद्र केवल स्थायी और स्वीकृत भवनों में ही रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

