विभिन्न मंत्रालयों से पत्राचार कर समस्याओं का समाधान करायेगा चैंबर माधव 16 चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया शिविर का आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चिंतन शिविर लगाया.विभिन्न समुदायों के सदस्यों ने हिस्सा लेकर सुविधाओं व समस्याओं पर विचार-विमर्श किया. अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया व महामंत्री प्रमोद जाजोदिया ने अगुवायी की.विभिन्न उपसमितियों के प्रतिनिधियों ने प्रगति रिपोर्ट दी. शिविर में श्रम, वस्त्र, चिकित्सा, विद्युत, व्यवसायिक समन्वय, मीडिया प्रबंधन, व्यापारिक वाद-विवाद, फिल्म, बैंकिंग, कंपनी मामले, निर्माण, नव-निर्माण, आयकर, परिवहन, शहरी विकास, स्मार्ट सिटी, पर्यावरण, अग्नि शमन, जीएसटी, पर्यटन, खाद्य आपूर्ति, व्यवसायिक कार्य, सोलर ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक वाहन, उद्योग, सूचना, प्रौद्योगिकी व संचार जैसी उपसमितियों के कार्यों की समीक्षा की. इसके अतिरिक्त, पत्र-पत्रिका व मीडिया प्रबंधन उपसमितियों ने भी अपने कार्यों का ब्योरा दिया. शिविर में इन सभी उपसमितियों के कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. शिविर में अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा कैलाशनाथ भरतिया, सज्जन शर्मा, अरुण, भूपेश नेनानी, भरत अग्रवाल, उदय शंकर, रमेश केजरीवाल, महेंद्र तुलस्यान, अनिल, पवन बंका, गरीबनाथ बंका, आलोक सांगनेरिया सहित 100 सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

