वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्टिंग के मुद्दे को लेकर जंक्शन पर बुधवार को अधिकारियों के बीच करीब 2 घंटे तक मंथन चला. इस दौरान स्टेशन डायरेक्टर की ओर से आरएलडीए के अधिकारियों को एक पत्र दिया गया. जिसमें बताया गया है कि यदि नये भवन में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो गयी हैं, तो शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. हालांकि टिकट काउंटर के स्थानांतरण से लेकर आवागमन सहित कई जटिल समस्याओं पर भी अधिकारियों ने बात की, कहां और किन जगहों पर शिफ्टिंग के कारण अचानक मामला फंस सकता है, वैसी समस्याओं को रखा गया. अधिकारियों के अनुसार अभी भी शिफ्टिंग को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा गया है. दूसरी ओर एक सितंबर से मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मंडल में शामिल हो जाएगा. ऐसे में नये भवन में कब कार्यालय शिफ्ट होगा, इसकी कोई तिथि चिह्नित नहीं हुई है. बैठक के दौरान स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सीसीआइ नीरज पांडेय, आरएलडीए से मनोज कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

