औराई. प्रखंड जनता दल यूनाईटेड के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को स्थानीय व्यापार मंडल हाॅल में जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा को सफल बनाने को लेकर प्रत्येक बूथ पर दस सदस्यीय बूथ कमेटी के साथ सामाजिक वर्गीकरण सर्वेक्षण त्रुटि सुधार पर चर्चा हुई. जदयू अध्यक्ष बेचन महतो ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औराई क्षेत्र को तीस अरब से अधिक की योजनाओं का सौगात दिया है. बैठक में रामश्रेष्ठ सहनी,अशोक राम, अजय मंडल, संजीव कुमार, अजय महतो, शिवकुमार महतो, रूपेश कुमार मंडल आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

