प्रतिनिधि, सकरा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राज्य कार्यालय, पटना के निदेशक राजीव कुमार अधिकारियों के साथ बुधवार को प्रखंड के नवलपुर मिश्रौलिया गांव पहुंचे. उन्होंने अनुसूचित जाति परिवार के पिता द्वारा तीन बेटियों के साथ किये गये आत्महत्या मामले की जांच की. निदेशक ने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिजन व ग्रामीण से घटना के बारे में पूछताछ की. निदेशक ने पीड़ित परिवार को अबतक मिली सरकारी सहायता की जानकारी ली. जांच के दौरान बीडीओ मनोज कुमार, सीओ पल्लवी कुमारी, मुखिया रंजीत कुमार राय, पूर्व मुखिया मनोज बैठा, स्वच्छता समन्वयक रवि किरण सहित कई लोग उपस्थित थे. मालूम हो कि 10 दिन पहले नवलपुर मिश्रौलिया गांव निवासी अमरनाथ राम ने अपनी तीन बेटियों के साथ गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद डीआइजी जयंत कांत, एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश कुमार, डीएसपी पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह मामले की जांच कर चुके हैं. वहीं फोरेंसिक टीम भी छानबीन की है. उसके बाद राज्य सरकार के आदेश पर सीआइडी की टीम घटनास्थल की जांच कर चुकी है. इधर, सकरा के पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिंह भी मामले पर अनुसंधान कर रहे हैं. लेकिन अबतक घटना के निष्कर्ष पर कोई नहीं पहुंच सके हैं. बता दें कि कल्याण विभाग के अधिकारी ने अमरनाथ राम (मृतक) के दोनों बेटों को पोखरैरा स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय में रख दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

