:: गंदे पानी से होकर लोगों को निकलना पड़ रहा, चर्म रोग जैसे गंभीर बीमारी की आशंका
::: पंपिंग सेट लगा पानी की निकासी, फिर भी लोगों को राहत नहीं; मोहल्ले के गड्डे में पानी भरने से ज्यादा परेशानी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बारिश का पानी शहर के प्रमुख बाजार और रोड से ताे निकल गया है. लेकिन, शहर के कुछ ऐसे वार्ड और उनके मोहल्ले है. जहां, अभी भी काफी ज्यादा पानी जमा है. इससे खतरे की आशंका बनी हुई है. शहर के रामबाग इलाके यानी वार्ड नंबर 46 में सबसे ज्यादा पानी है. इसके बाद सादपुरा, अतरदह और इससे सटे मोहल्ले में काफी पानी लगा है. चंद्रलोक चौक से लेकर शेरपुर गुमटी तक रेलवे लाइन से सटे मोहल्ला पानी से जलमग्न है. इससे काफी परेशानी हो रही है. सादपुरा गुमटी से पहले रोड पर पूरे दिन घुटने भर पानी लगा रहा. लोग उसी पानी से होकर आते-जाते रहे. आमगोला और पड़ाव पोखर के भी कुछ माेहल्ले में पानी जमा है. नीम चौक से सटे कई मोहल्ला जलमग्न है. इससे इन मोहल्ले की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि, नगर निगम ने दावा किया है कि जिन-जिन मोहल्ले में पानी भरा है. उन सभी मोहल्ले से निकासी के लिए आवश्यकता के अनुसार नाले की खुदाई और पंपिंग सेट लगा निकासी किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

