सुबह 10:30 से शुरू हुई बारिश दोपहर 12 बजे तक होती रही
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमानसून सक्रिय होने से मौसम पूरी तरह से बदल गया है. बुधवार को शहर व ग्रामीण इलाके मूसलाधार बारिश से सराबोर हो गये. सुबह 10:30 से शुरू हुई बारिश दोपहर 12 बजे तक जमकर हुई. इससे सड़कें, गलियां व खेत पानी से भर गये. इसके बाद भी आसमान में काले घने बादल छाये रहे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी रात तक जारी रही. इस झमाझम बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत दी.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 67 एमएम बारिश हुई है. इस भारी बारिश से दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.0 डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम था. दिन व रात के तापमान में सिर्फ 2.6 डिग्री का अंतर रहा.दो दिन और मानसून सक्रिय रहेगा
मौसमविदों के अनुसार 15 अगस्त के बाद मानसून कमजोर पड़ सकता है. ऐसे में दो दिन अभी और बारिश हो सकती है. इस बारिश से सबसे ज्यादा खुशी किसानों को मिली है. जिनकी फसलें पानी की कमी से सूख रही थीं.अब धान व अन्य खरीफ फसलों को जीवनदान मिल गया है. हालांकि, शहर के निचले इलाकों में जल-जमाव की समस्या भी देखने को मिली. हवा की गति 2.6 किलोमीटर प्रतिघंटा रही और हवा की दिशा पुरवा थी. यह पूर्वानुमान किसानों और आम जनता दोनों के लिए अहम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

