पैसे लेकर बैंड-बाजा नहीं लाया, परिवाद दायर
संवाददाता मुजफ्फरपुर
बैंड पार्टी पर रुपये लेकर भी बैंड नहीं बजाने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में पीड़ित लकड़ी ढाही के रहने वाले अजय कुमार सिंह ने कोर्ट में परिवाद दायर कराया है. इसमे बैंड मालिक व अन्य को आरोपित किया है. परिवाद में अजय कुमार सिंह ने बताया है कि उसके पुत्र विशाल सिंह की शादी सात फरवरी को तय थी. इसको लेकर 30 दिसंबर को बैंड पार्टी बुक किया था जिसमें 16 आदमी और दो छाता के साथ बैंड पार्टी को बुक किया गया था. एडवांस के रूप में 10 हजार एक सौ एक रुपये दिया गया था. इसके बाद सात फरवरी को बैंड पार्टी वाले आये और बाकी 17 हजार रुपये ले गया लेकिन बरात के दिन बैंड लेकर नहीं आया. पूछने पर टाल मटोल व बहानाबाजी करने लगा. उल्टे नौ फरवरी की सुबह करीब आठ बजे आरोपित बैंड वाले मेरे दरवाजे पर आ गए और बकाया एक हजार रुपये की मांग करने लगा. इस दौरान आरोपितों ने जबरन रंगदारी स्वरूप दस हजार रुपये मांगने लगा. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है