मीनापुर: प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की शाम मां दुर्गा का पट खुलते ही वासंतिक नवरात्र का उत्साह परवान चढ़ने लगा है. भटौलिया, बहवल बाजार, मुस्तफागंज बाजार व नेउरा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा का पट खुला. मुस्तफागंज बाजार पर अवस्थित मां सिंहवाहिनी धाम में आचार्य श्रीराम पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गयी. मुख्य यजमान की भूमिका रजनीश कांत प्रियदर्शी ने निभायी. वहीं भटौलिया में भक्तों का तांता लगा है. भजन-कीर्तन व भक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोग देर रात तक जमे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है