प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड की छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत के दलित टोला के वार्ड-एक, दो और तीन में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर लगाया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर लगे शिविर में पहुंचे डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दीप जलाकर अभियान का शुभारंभ किया. डीएम ने सरकार के चलायी जा रही योजनाओं के तहत इ-श्रम कार्ड, सोख्ता, शौचालय, बिजली, आवास, नाला, सड़क, बासगीत पर्चा, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पशु शेड, बकरी शेड, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, स्वच्छ लोहिया अभियान, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया. साथ ही बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर दलित समाज विकास करे़ं शिविर में भूमिहीनों को पर्चा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, इ-श्रम कार्ड, जीविका, दिव्यांगों को ट्राइ साइकिल, आधार कार्ड और चमकी बुखार की भी दवा का वितरण किया. स्थानीय जीविका समूह को करीब 52 लाख का चेक दिया एवं सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. डीएम ने महादलित अभिभावकों से बच्चों को पढ़ाने की अपील की, ताकि वे पढ़-लिखकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके़ं युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार ने सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर पंचायत की जनता को आश्वासन दिया. मौके पर सरपंच रमेश सहनी, वार्ड पप्पू निषाद, अरविंद सहनी, रामविलास मांझी, पूर्व सरपंच दिनेश बैठा, पप्पू निषाद, नंदलाल मांझी, शंकर मांझी, मोहन राय आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है